लाइफ इंश्योरेंस कोर्पोरेशन ऑफ इंडिया स्कीम 2008 के अंतर्गत अभिकर्ताओं के हितों और संस्था के अधिकारों को ध्यानरत करने के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम के सराहनीय प्रयासों के लिए आल इंडिया लाइफ इंश्योरेंस एजेंट्स एसोसिएशन स्वागत करता है और उन्हें धन्यवाद प्रेषित करता है.
इस सराहनीय कदम के साथ साथ कर्मियों को एक शिकायत भी है कि उनके लिए बनाये जाने वाली नियमावली में सभी अभिकर्ताओं की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाये, जिससे सभी मिलकर विकास की एक नयी दिशा तय कर सकें. यदि दोनों पक्ष साथ में मिलकर एक नयी नियमावली का निर्माण करेंगे, जिसमें अभिकर्ताओं के हितों की अनदेखी नहीं की जाएगी तो यह बीमाधारकों, अभिकर्ताओं और संगठन सभी के हित के लिए उठाया गया कदम होगा.