3 फरवरी, 2018
चंडीगढ़, पंजाब
तीन दिवसीय पंजाब दौरा के दौरान प्रथम दिन पंजाब जनता दल (यू) के प्रदेश अध्यक्ष श्री सरदार मंबिन्दर सिंह बेनिपाल(टेडी जी) के आवास पर उनसे और पंजाब जनता दल यू के पदाधिकारियों से संध्या चाय पर पंजाब में पार्टी संगठन की मजबूती पर चर्चा करते हुए युवा जनता दल यू के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजय कुमार जी साथ में युवा जनता दल यू के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष श्री जाबिर सिंह युवा जनता दल यू दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री अमल कुमार श्री कबर हरजीत सिंह चेयरमैन सलाहकार मंडल जनता दल यू पंजाब,दिल्ली प्रदेश युवा जनता दल यू उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी श्री आशीष रंजन सिंह,उपाध्यक्ष अजय कुमार ,श्री नागेंद्र सिंह,दिल्ली युवा सचिव रंजन कुमार,चन्दन कुमार,चंडीगढ जनता दल यू अध्यक्ष श्री मनोज शर्मा एवं साथ में पंजाब के साथीगण सम्मिलित हुए. यहां पार्टी से जुड़े बहुत से विषयों पर बात की गई.
नमस्कार, मैं अमल कुमार आपके क्षेत्र का प्रतिनिधि बोल रहा हूँ. मैं क्षेत्र की आम समस्याओं के समाधान के लिए आपके साथ मिल कर कार्य करने को तत्पर हूँ, चाहे वो हो क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, समानता, प्रशासन इत्यादि से जुड़े मुद्दे या कोई सुझाव जिसे आप साझा करना चाहें. आप मेरे जन सुनवाई पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन भेज सकते हैं. अपनी समस्या या सुझाव दर्ज़ करने के लिए क्लिक करें - जन सुनवाई.