आज बिहार एवं मध्य प्रदेश के पूर्व राज्यपाल, जनसेवा के प्रतीक और आदर्श राजनेता परम श्रद्धेय स्व. लाल जी टंडन जी की पुण्यतिथि के अवसर पर हजरतगंज स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। यह अवसर न केवल श्रद्धांजलि का, बल्कि उनके जीवन मूल्यों को स्मरण करने का भी था।
इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री आदरणीय श्री ब्रजेश पाठक जी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेंद्र सिंह चौधरी जी, लखनऊ के विधायकगण, भाजपा पदाधिकारीगण, कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिकों ने भाग लेकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। यह दृश्य उनके प्रति जनमानस की अपार श्रद्धा को दर्शाता है।
बाबूजी के पुत्र अमित टंडन जी, सुबोध टंडन जी एवं परिवार के अन्य सदस्य भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। हम सभी उनके दिखाए सेवा, सदाचार और राष्ट्रभक्ति के मार्ग पर चलने का संकल्प दोहराते हैं। बाबूजी का योगदान सदैव प्रेरणास्त्रोत बना रहेगा।
नमस्कार, मैं विजय कुमार गुप्ता आपके प्रदेश का प्रतिनिधि बोल रहा हूँ. मैं आप सब की आम समस्याओं के समाधान के लिए आपके साथ मिल कर कार्य करने को तत्पर हूँ, चाहे वो हो प्रदेश में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, समानता, प्रशासन इत्यादि से जुड़े मुद्दे या कोई सुझाव जिसे आप साझा करना चाहें. आप मेरे जन सुनवाई पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन भेज सकते हैं. अपनी समस्या या सुझाव दर्ज़ करने के लिए क्लिक करें - जन सुनवाई.