फर्रुखाबाद मंडी में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान संपन्न होने के साथ ही निर्वाचन आयोग मतगणना की तैयारी में जुट गया है। इसी क्रम में, उत्तर प्रदेश राज्य के सातनपुर जिले में ईवीएम निगरानी शिविर मंडी समिति की ओर से मतगणना स्थल पर, समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ की एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। जहां इसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में, पूर्व राज्यमंत्री एवं कायमगंज विधानसभा उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ राजनेता सर्वेश अंबेडकर सम्मिलित हुए।
जानकारी के अनुसार, इस बैठक में सर्वेश अंबेडकर ने चुनाव के संदर्भ में सभी से कहा कि आगामी 4 जून 2024 को होने वाली मतगणना को लेकर सभी कार्यकर्ता क्षेत्र निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुरूप अपनी अपनी तैयारी को युद्ध स्तर पर पूर्ण करते हुए, इसे अंतिम रूप प्रदान करे, ताकि इंडिया गठबंधन के इस कार्यक्रम को निष्पक्ष, स्वतंत्र, पूर्ण पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जा सके।
बताते चलें कि कार्यक्रम में उन्होंने यह भी कहा कि सभी अधिकारी आपसी समन्वय बनाते हुए, निर्वाचन कार्य को सकुशलता से पूर्ण करेंगे। जहां सभी कार्यकर्ता समय-समय पर मतगणना स्थल का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। इसके बाद बैठक के समापन के दौरान उन्होंने सभी प्रकोष्ठ वीरों के साथ "भाजपा हटाओ संविधान बचाओ" के भी नारे लगाए। जहां इस विशिष्ठ मौके पर सर्वेश अंबेडकर के साथ समाजवादी पार्टी ने वरिष्ठ नेता एवं समाज के अनेकों कार्यकर्ता उपस्थिति रहे।
नमस्कार, मैं सर्वेश अम्बेडकर आपके क्षेत्र का प्रतिनिधि बोल रहा हूँ. मैं क्षेत्र की आम समस्याओं के समाधान के लिए आपके साथ मिल कर कार्य करने को तत्पर हूँ, चाहे वो हो क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, समानता, प्रशासन इत्यादि से जुड़े मुद्दे या कोई सुझाव जिसे आप साझा करना चाहें. आप मेरे जन सुनवाई पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन भेज सकते हैं. अपनी समस्या या सुझाव दर्ज़ करने के लिए क्लिक करें - जन सुनवाई.