नालंदा जिले के मुस्तफापुर टोला में नवनिर्मित गिरिजा धाम के अंतर्गत आज बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर पांच मंदिरों में भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न हुआ। पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री आरसीपी सिंह जी के सान्निध्य में निर्मित कराए जा रहे गिरिजा धाम के पांच मंदिरों - पंचमुखी हनुमान मंदिर, सूर्यदेव मंदिर, श्री राम दरबार, माँ बग़लामुखी शक्ति पीठम और श्री राधे कृष्ण मंदिर के अंतर्गत शास्त्रों के अनुसार विधिवत प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस समारोह के दौरान क्षेत्र के सभी लोगों में खासकर नौजवानों में आध्यात्म के प्रति जबरदस्त आकर्षण दिखा। श्री सिंह के ही समान पारंपरिक वेश धोती कुर्ता धारण कर मस्तक पर त्रिपुंड लगाए युवा वर्ग की सक्रिय सहभागिता और अनुशासन एवं वैदिक विधि विधान के साथ आयोजन को व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने की जो प्रतिबद्धता दिखी वह बड़े परिवर्तन का सूचक है।
आयोजन के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिलाओं ने आकर्षक कलश यात्रा में हिस्सा लिया, वहीं सुंदर प्रभु प्रसंगों की प्रस्तुति ने वातावरण में भक्ति और सात्विकता का संचार किया। समारोह में श्री सिंह ने सभी मंदिरों में विशाल प्रतिमाओं की विधिवत प्राण प्रतिष्ठा की। कार्यक्रम में बहुत से सहयोगीगणों और स्थानीय नागरिकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। जहां दिन की रोशनी में मंदिरों में भक्ति भाव के साथ कार्यक्रम होते रहे तो वहीं रात्रि के समय गिरिजा धाम की रौनक भव्य थी, समस्त धाम दिव्य रोशनी और आध्यात्म के रंगों से सरोबार दिखा।