आज भुर्जी समाज द्वारा आयोजित प्रतिनिधि सम्मेलन में मुझे विशिष्ट अतिथि के रूप में सहभागिता करने का अवसर प्राप्त हुआ। यह सम्मेलन सामाजिक एकता, अधिकारों की रक्षा और समाज की उन्नति को लेकर एक सशक्त मंच सिद्ध हुआ।
सम्मेलन में समाज के वरिष्ठ जनों, युवाओं और महिलाओं से संवाद कर उनकी समस्याओं, अपेक्षाओं और सुझावों को सुना। भुर्जी समाज की भूमिका समाज निर्माण और समरसता में सदैव प्रेरणादायी रही है, और इस परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा।
मैं आयोजकों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ और आशा करता हूँ कि ऐसे कार्यक्रम समाज को जागरूक, संगठित और सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहेंगे। समाज की प्रगति ही राष्ट्र की सच्ची प्रगति है।
नमस्कार, मैं विजय कुमार गुप्ता आपके प्रदेश का प्रतिनिधि बोल रहा हूँ. मैं आप सब की आम समस्याओं के समाधान के लिए आपके साथ मिल कर कार्य करने को तत्पर हूँ, चाहे वो हो प्रदेश में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, समानता, प्रशासन इत्यादि से जुड़े मुद्दे या कोई सुझाव जिसे आप साझा करना चाहें. आप मेरे जन सुनवाई पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन भेज सकते हैं. अपनी समस्या या सुझाव दर्ज़ करने के लिए क्लिक करें - जन सुनवाई.