Amal Kumar
  • Home
  • About
  • Updates
  • Join
  • Public Grievance

कोसी नदी - बाढ़ की राजनीति की शुरुआत

  • By
  • Dr Dinesh kumar Mishra
  • September-27-2018

सबसे मज़े की बात यह है कि जहां कैप्टेन हॉल इतनी शिद्दत के साथ तटबंधों की मदद से नदियों को नियंत्रित करने के खि़लाफ़ लगे हुये थे, उसी समय 1937-38 में, उन्हीं के चीफ़ इंजीनियर बने रहते हुये तिरहुत वाटरवेज़ डिवीज़न ने कोसी की उन सभी नई-पुरानी धारों का सर्वेक्षण किया जो कि नेपाल सीमा से भारत में प्रवेश करती थीं। उस समय श्रीकृष्ण सिंह बिहार के मुख्यमंत्री थे जिनकी लोक-हितकारी सरकार के कार्यकाल में यह सर्वेक्षण यह तय करने के लिए किया गया था कि कोसी पर समुचित तरीके से तटबंध बनाये जा सकते है या नहीं? इसी अध्ययन में संभवतः यह बात आई कि दस करोड़ रुपयों की लागत से कोसी पर तटबंध बना कर उसे नियंत्रित किया जाये जिसकी व्यर्थता की ओर कैप्टेन हॉल ने पटना सम्मेलन में इशारा किया था।

कैप्टेन हॉल के रहते शायद यह मुमकिन नहीं था कि श्री कृष्ण सिंह की सरकार तटबंधों के प्रस्ताव को आगे बढ़ा पाती। इस अध्ययन के बाद कुछ विशेषज्ञों की एक टीम ने कोसी-क्षेत्र के भ्रमण किया था जिसमें जीमूत बहान सेन भी शामिल थे। इसी भ्रमण के बाद नेपाल में बराहक्षेत्र में कोसी पर एक बांध का प्रस्ताव किया था जिसकी थोड़ी सी आहट पटना बाढ़ सम्मेलन में सुनने को मिली थी।

 मगर क्योंकि यह स्थान नेपाल में पड़ता था इसलिए ब्रिटिश हुकूमत के हाथ बंधे हुये थे और उस समय नेपाल में बांध की बात आई गई हो गई। वैसे भी कैप्टेन हॉल जितना तटबंधों की भूमिका के प्रति स्पष्ट थे उतनी ही स्पष्टता उन्हें नेपाल से मिलने वाले सहयोग के प्रति भी थी जिसका खुलासा उन्होंने पटना सम्मेलन में किया था। तब हालत यह थी कि बाढ़ नियंत्रण के लिए नदी के किनारे तटबंध कैप्टेन हॉल नहीं बनने देंगे और नदी पर हाई डैम बनाने के लिए नेपाल कोई ‘तकलीफ नहीं उठायेगा।’

फिर भी यह बात अपने आप में कम महत्वपूर्ण नहीं है कि एक ओर कैप्टन हॉल, ब्रैडशॉ स्मिथ और पीटर सालबर्ग जैसे घोर तटबंध विरोधी इंजीनियर हों, जिनको अधिकांश राजनीतिज्ञों और समाजकर्मियों का समर्थन प्राप्त था, तो दूसरी ओर सरकार ऐसा अध्ययन करवा लेने में कामयाब हो जाये जिसमें कोसी के किनारे तटबंधों का प्रस्ताव किया जाये। बाढ़ नियंत्रण को लेकर सरकार की करनी और कथनी में यहीं से फ़र्क आना शुरू हुआ और बाढ़ को लेकर राजनीति की बुनियाद भी शायद यहीं पड़ी।

क्लॉड इंगलिस का 1941 का कोसी योजना प्रस्ताव

इसके बाद 1941 में सर क्लॉड इंगलिस ने, जो कि उस समय सेंट्रल इरिगेशन एण्ड हाइड्रोडायनमिक रिसर्च सेंटर, पूना के निदेशक थे, कोसी के नेपाल तथा भारतीय क्षेत्र का विशद अध्ययन किया। इस अध्ययन के अनुसार नदी का पश्चिम की ओर झुका हुआ प्रवाह तब तक जारी रहेगाजब तक कि वह तिलयुगा और बलान के निचले क्षेत्रें को पाट न दे और तब संभवतः तमुरिया के दक्षिण में ज़मीन का उठान इसे पश्चिम की ओरखिसकने से रोक देगा। यहां एक तटबंध की जरूरत पड़ सकती है जो नदीको पश्चिम की ओर बढ़ने से रोक सके।

नदी के मार्ग परिवर्तन का कारण नदी के जल ग्रहण क्षेत्रें में अत्यधिक कटाव तथा भूस्खलन के कारण मिट्टी/बालू का आना था। जंगल का सप़फ़ाया तथा पहाड़ों के निचले क्षेत्र में खेती का विकास भू-क्षरण के मुख्य कारण माने गये। इन मुद्दों पर और अधिक जानकारी इकट्ठा करने की सिफ़ारिश क्लॉड इंगलिस ने की थी जो कि द्वितीय विश्वयुद्ध के कारण तब संभव न हो सका।

उत्तर बिहार की बाढ़ पर घोष रिपोर्ट

1942 में बिहार सरकार ने राय बहादुर पी-सी- घोष (अवकाश प्राप्त एक्जी़क्यूटिव इंजीनियर) की मदद से उत्तर बिहार की बाढ़ समस्या के संबंध में एक अध्ययन करवाया जो कि उनके वर्षों के अनुभव और छानबीन के आधार पर तैयार किया गया। नदियों के किनारे प्रस्तावित तटबंधों का विरोध अभी तक जारी था और इस रिपोर्ट में पानी को ज़्यादा से ज़्यादा क्षेत्र पर फैलाने का सिद्धांत ही दिखाई पड़ता है। इस पूरी रिपोर्ट में कैप्टेन हॉल कीछाया दिखाई पड़ती है जो कि तब भी बिहार के चीफ़ इंजीनियर थे।

इस रिपोर्ट का प्राक्कथन कैप्टेन जी-एफ- हॉल ने ही लिखा था जिसका कुछ अंश इस प्रकार है, ‘‘1934 के बिहार भूकम्प के तुरन्त बाद कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं की बहुत सी टोलियों ने एक प्रशंसनीय किन्तु दिशाहीन काम किया। (लोगों की) मदद करने के क्रम में उन्होंने उत्तर बिहार के बहुत से नदी-नालों पर तटबंध बना डाले जिससे बहुत सी सड़कों और रेल पथों के कलवर्ट तथा बहुत से पानी के निकास के लिए बनाये गये नाले पूरी तरह से अवरुद्ध हो गये। भूकम्प के बाद अगर किसी चीज की सबसे ज़्यादा जरूरत थी तो वह यह थी कि निचले इलाकों से पानी की निकासी कीव्यवस्था की जाये जिसमें काफी क्षेत्र आंशिक रूप से डूब गये थे और स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रयासों से होने वाली जल-निकासी की दिक्कतों कीशिकायतें चारों ओर से आने लगीं।

 कमिश्नर ने मुझसे एक ऐसा अफ़सर देने को कहा जो कि इन (स्वेच्छा-सेवी) प्रयासों को लाभदायक बनाने की दिशा में मार्गदर्शन करता पर मेरे पास ऐसा कोई अफ़सर नहीं था। उन्होंने (कमिश्नर ने) तब बिहार सरकार से एक इंजीनियर की सेवाएं मांगी और बंगाल सरकार ने राय साहब पी-सी- बोस की सेवाएं कृपापूर्वक इस मक़सद के लिए दीं, उन्हें (पी-सी- बोस) एम्बैन्कमेन्ट इंजीनियर का ओहदा दिया गया यद्यपि उनका मुख्य काम एम्बैन्कमेन्ट बनने से रोकना था।

उत्तर बिहार की बाढ़ संबंधी अपनी इस रिर्पोट में राय बहादुर पी-सी- घोष ने डब्ल्यू-एल- मरेल, तत्कालीन सुपरिंटेडिंग इंजीनियर-उत्तर बिहार सर्किल के एक पत्र, दिनांक 6 फरवरी, 1942 का हवाला दिया है जो कि उन्होंने डिप्टी चीपफ़ इंजीनियर, सिंचाई, पटना को लिखा था। तिलयुगा, जिससे होकर उन दिनों कोसी की मुख्य धारा बह रही थी, के बारे में मरेल ने लिखा कि, ‘‘दरभंगा में ही कोसी के तिलयुगा बांध के पश्चिम में सिल्ट निश्चित रूप से जमा होनी चाहिये। अगर ऐसा नहीं हुआ और यदि तिलयुगा का बांध टूटता है, जो कि भविष्य में निश्चित रूप से टूटेगा, तब लोग दसियों या सैकड़ों की तादाद में नहीं, हजारों की तादाद में डूबेंगे। या तो लोग इस जगह को छोड़ कर ख़ुद हट जायें, या फिर प्रकृति के कठोर नियम उन्हें वहां से खदेड़ देंगे, अन्यथा उन्हें प्रशासन वहां से हटाये। लोगों को हटाना बहुत बड़ा काम है और अगर यह तुरन्त शुरू नहीं किया जाता है तो एकदम प्रभावहीन हो जायेगा। --- इस बीच में, अगर बड़े पैमाने पर लोगों को डूबने से बचाना है तो तटबंधों की मरम्मत को रोकना होगा जो कि साल में एक बार या छः महीने में एक बार (यह सरकारी फ़रमान) ढोल पीट कर मुनादी करके लोगों को बताया जा सकता है और गांव के प्रधान को यह नोटिस जारी करके उसकी लिखित रसीद ले लेनी चाहिये कि तटबंधों की मरम्मत ग़ैर-कानूनी है। इसके अलावा तटबंध पर चौकसी तेज़ कर देनी चाहिये और जैसे ही कहीं कोई (तटबंध) मरम्मत की कोशिश हो वहां सशस्त्र पुलिस भेज देनी चाहिये।

थोड़े से सशस्त्र बलों का प्रदर्शन बेशक काफ़ी होगा कि (तटबंधों की) मरम्मत बंद हो जायेगी और बाद में होने वाली बहुत सी मुश्किलें आसान हो जायेंगी। जहां तक कोसी को नियंत्रित करने का प्रश्न था, इस रिपोर्ट में कोसी की सहायक धाराओं पर नेपाल में बांध बनाने का सुझाव था जिससे कि नदी के प्रवाह की गति को उस स्थान पर कम किया जा सके जहां यह नदी पहाड़ों से मैदान में उतरती है। नदी में आने वाली गाद को कम करने के लिए रिपोर्ट में जंगल लगाने का प्रस्ताव किया गया था तथा नदी के पानी को मैदानों में उतरने के बाद उसको सारी नई और पुरानी धारों से होकर बहाने का प्रस्ताव किया गया था। रिपोर्ट में इस बात पर आशंका व्यक्त की गई थी कि जो आंकड़ों की कमी है उसके लिए विधिवत अध्ययन की जरूरत है।

युद्धोपरान्त प्रस्तावित कोसी योजना

द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद बिहार की विकास योजना (1945) में दस करोड़ रुपए की लागत से कोसी पर नेपाल से लेकर गंगा से इसके संगम तक दोनों किनारों पर लगभग 16 कि-मी- के आपसी फासले पर तटबन्ध बनाने का प्रस्ताव था, जिससे कि नदी की धारा को दोनों तटबंधों के बीच में रोका जा सके। केन्द्र सरकार के विशेषज्ञों ने इस योजना को बेकार बताया और 1937 के जीमूत बाहन सेन के प्रस्ताव की ही सिफ़ारिश की।

(डॉ. दिनेश कुमार मिश्र जी की पुस्तक "दुई पाटन के बीच में" से संकलित)

हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.

Related Tags

कोसी नदी(8) कोसी बाढ़(5) कोसी बाढ़ पर राजनीति(1) दुई पाटन के बीच में(5)

More

अमल कुमार-आप सभी देशवासियों को अजा एकादशी के  सुभ अवसर पर      हार्दिक शुभकामनाएं!

अमल कुमार-आप सभी देशवासियों को अजा एकादशी के सुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं!

शुभ दिवस की आपको मंगलकामनाएँ, आशा है आप जन एवं राष्ट्र हित में कार्य करते रहने में मेरा सहयोग देते रहेंगे....

अमल कुमार - युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से दिल्ली स्थित जदयू कार्यालय में की मुलाकात

अमल कुमार - युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से दिल्ली स्थित जदयू कार्यालय में की मुलाकात

आज जंतर मंतर, नई दिल्ली के पार्टी कार्यालय में आज युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजय कुमार का आना हुआ। युवा जदयू को मजबूती देने और देश मे...

अमल कुमार - झारखंड के व्यवसायी नेता श्री मधुकर सिंह जी के आवास पर हुई युवा साथियों से आत्मीय भेंट

अमल कुमार - झारखंड के व्यवसायी नेता श्री मधुकर सिंह जी के आवास पर हुई युवा साथियों से आत्मीय भेंट

झारखंड में जनता दल यूनाइटेड को आगे लाने के क्रम में आज राँची, झारखंड के प्रखर नेता एवं व्यवसायी श्री मधुकर सिंह जी से उनके आवास पर युवा जदयू...

अमल कुमार - झारखंड में जदयू को मजबूती देने के क्रम में आयोजित हुई युवा जदयू बैठक

अमल कुमार - झारखंड में जदयू को मजबूती देने के क्रम में आयोजित हुई युवा जदयू बैठक

आज राँची, झारखंड में प्रदेश युवा जदयू अध्यक्ष श्री निर्मल सिंह जी की अध्यक्षता में युवा जदयू की एक अहम बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें बिहार ...

अमल कुमार - जदयू के रंग में रंगा बदरपुर, होली मिलन समारोह के कार्यक्रम में उमड़ी भारी भीड़

अमल कुमार - जदयू के रंग में रंगा बदरपुर, होली मिलन समारोह के कार्यक्रम में उमड़ी भारी भीड़

दिल्ली की बदरपुर विधानसभा क्षेत्र में जनता दल यूनाइटेड के तत्वावधान में विशाल होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में जन ...

अमल कुमार - जदयू ने किया होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन, प्रदेश अध्यक्ष दयानंद राय रहे मुख्य अतिथि

अमल कुमार - जदयू ने किया होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन, प्रदेश अध्यक्ष दयानंद राय रहे मुख्य अतिथि

मणिपुर विधानसभा चुनावों में जनता दल यूनाइटेड को मिली बढ़त के बाद जदयू पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में बेहद उत्साह है। इसी के आधार पर अब जेडीय...

अमल कुमार - मणिपुर में जदयू की जीत लेकर आई नई उम्मीद, तीन राज्यों में पार्टी ने स्थायी मान्यता प्राप्त दर्जा किया प्राप्त

अमल कुमार - मणिपुर में जदयू की जीत लेकर आई नई उम्मीद, तीन राज्यों में पार्टी ने स्थायी मान्यता प्राप्त दर्जा किया प्राप्त

मणिपुर विधानसभा चुनाव में जदयू को मणिपुर में छह सीटें मिली हैं, जिससे जदयू राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा प्राप्त करने के करीब है। बिहार, अरुणाचल...

अमल कुमार – बवाना विधानसभा के शाहबाद में आयोजित हुआ जदयू का कार्यकर्ता सम्मान एवं जनसंवाद समारोह

अमल कुमार – बवाना विधानसभा के शाहबाद में आयोजित हुआ जदयू का कार्यकर्ता सम्मान एवं जनसंवाद समारोह

राजधानी दिल्ली में नगर निगम चुनावों को अब कुछ ही समय शेष है, ऐसे में जनता दल यूनाइटेड ने राजधानी के विभिन्न हिस्सों में जनता की समस्याओं पर ...

अमल कुमार - जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए सभी साथियों को हार्दिक आभार

अमल कुमार - जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए सभी साथियों को हार्दिक आभार

जदयू दिल्ली प्रदेश से महासचिव व युवा प्रभारी अमल कुमार का जन्मदिवस धूमधाम से जनता दल यूनाइटेड पार्टी कार्यालय में केक काटकर मनाया गया। सम्मि...

अमल कुमार - दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के विरोध में उतरा जदयू, कालकाजी विधानसभा में हुआ विरोध प्रदर्शन

अमल कुमार - दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के विरोध में उतरा जदयू, कालकाजी विधानसभा में हुआ विरोध प्रदर्शन

राजधानी दिल्ली में शराब के खिलाफ संघर्ष को तेज करते हुए जनता दल यूनाइटेड ने आज कालकाजी विधानसभा में आईटी सेल प्रभारी नीरज जी के नेतृत्व में ...

अमल कुमार - बिहार विधानमंडल परिसर में मिली शराब की खाली बोतलें, मुख्यमंत्री जी ने दिए निष्पक्ष जांच के आदेश

अमल कुमार - बिहार विधानमंडल परिसर में मिली शराब की खाली बोतलें, मुख्यमंत्री जी ने दिए निष्पक्ष जांच के आदेश

आज मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को सूचना मिली कि बिहार विधान मंडल परिसर में एक किनारे पर शराब की बहुत सी खाली बोतलें पड़ी मिली हैं। इस मुद्दे...

अमल कुमार - बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में हुआ हंगामा, शराबबंदी को लेकर राजद विधायक के बिगड़े बोल

अमल कुमार - बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में हुआ हंगामा, शराबबंदी को लेकर राजद विधायक के बिगड़े बोल

शालीनता, मर्यादा और संयम किसी भी व्यक्ति या प्रोफेशन के लिए सर्वाधिक अहम सिद्धांत होते हैं, जो न केवल व्यक्तिगत गरिमा को बरकरार रखते हैं अपि...

अमल कुमार - दिल्ली में विभिन्न स्थानों पर प्राइवेट शराब की दुकान खोलने के खिलाफ जदयू का एक दिवसीय धरना व भूख हड़ताल

अमल कुमार - दिल्ली में विभिन्न स्थानों पर प्राइवेट शराब की दुकान खोलने के खिलाफ जदयू का एक दिवसीय धरना व भूख हड़ताल

दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के विरोध में जदयू ने सीएम केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा और एक दिवसीय भूख हड़ताल व धरना प्रदर्शन करते हुए सरकार ...

अमल कुमार - बिहार में सुशासन के सफल 15 वर्ष हुए पूरे, "समदर्शी – नेतृत्व और समावेशी विकास के 15 साल : बेमिसाल" कार्यक्रम का होगा आयोजन

अमल कुमार - बिहार में सुशासन के सफल 15 वर्ष हुए पूरे, "समदर्शी – नेतृत्व और समावेशी विकास के 15 साल : बेमिसाल" कार्यक्रम का होगा आयोजन

जनता दल यूनाइटेड के सभी जिला मुख्यालयों में बिहार के मुख्यमंत्री माननीय नीतीश कुमार के 15 वर्षों की समर्पित जनसेवा की शानदार उपलब्धि पर बुधव...

अमल कुमार - जदयू के जंतर मंतर स्थित कार्यालय पर दिल्ली नगर निगम चुनावों को लेकर हुई बैठक

अमल कुमार - जदयू के जंतर मंतर स्थित कार्यालय पर दिल्ली नगर निगम चुनावों को लेकर हुई बैठक

शनिवार को जनता दल यूनाइटेड के पार्टी मुख्यालय (जंतर मंतर) में 2022 के अंतर्गत दिल्ली में होने वाले एमसीडी चुनाव को लेकर बैठक की गई। यह बैठक ...

अमल कुमार - युवा जदयू प्रदेश अध्यक्ष रविश कुमार के साथ संगठन मजबूती पर हुई विस्तृत चर्चा

अमल कुमार - युवा जदयू प्रदेश अध्यक्ष रविश कुमार के साथ संगठन मजबूती पर हुई विस्तृत चर्चा

दिल्ली प्रदेश के अंतर्गत जदयू की मजबूती के लिए और साथ ही युवा विंग को विस्तार देने के प्रक्रम में दिल्ली प्रदेश महासचिव सह युवा प्रभारी अमल ...

अमल कुमार - युवा जदयू दिल्ली प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष अमल कुमार को सौंपी गई दिल्ली जदयू महासचिव पद की जिम्मेदारी

अमल कुमार - युवा जदयू दिल्ली प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष अमल कुमार को सौंपी गई दिल्ली जदयू महासचिव पद की जिम्मेदारी

दिल्ली में नगर निगम के चुनाव भले ही अगले साल होने को है, पर सियासी पटल पर सत्तारूढ दल से लेकर हर विपक्षी सियासी दल अपनी जमीन को मजबूती प्रदा...

अमल कुमार - मुहर्रम की 10वी तारीख के मोकें पर कर्बला के शहीदों एवं हज़रात इमाम हुसैन की कुर्बानियों को नमन

अमल कुमार - मुहर्रम की 10वी तारीख के मोकें पर कर्बला के शहीदों एवं हज़रात इमाम हुसैन की कुर्बानियों को नमन

रमजान के बाद दूसरा सबसे पवित्र महीना माने जाने वाले इस्लामिक नववर्ष का आगाज चांद दिखने के साथ शुरू होता है। इस्लामिक कैलेंडर की गणना चाँद के...

अमल कुमार - श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत होने पर हार्दिक शुभकामनाएं

अमल कुमार - श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत होने पर हार्दिक शुभकामनाएं

दिल्ली के जंतर मंतर स्थित जदयू राष्ट्रीय कार्यालय के सभागार में जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक का आयोजन किया गया। केंद्रीय इस्पात मंत्री ...

अमल कुमार - जनता दल यूनाइटेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक का आयोजन, नए राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्ति सहित अहम विषयों पर विस्तृत चर्चा

अमल कुमार - जनता दल यूनाइटेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक का आयोजन, नए राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्ति सहित अहम विषयों पर विस्तृत चर्चा

जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक आज दिल्ली के जंतर मंतर स्थित जदयू राष्ट्रीय कार्यालय के सभागार में आयोजित की गई। हालिया नियुक्त केंद्रीय इ...

अमल कुमार - युवा जदयू पूर्व अध्यक्ष के प्रयासों से बेगूसराय एयरपोर्ट को मिलेगा नया जीवन, उड्यन मंत्रालय ने शुरू की कवायत

अमल कुमार - युवा जदयू पूर्व अध्यक्ष के प्रयासों से बेगूसराय एयरपोर्ट को मिलेगा नया जीवन, उड्यन मंत्रालय ने शुरू की कवायत

युवा जदयू पूर्व अध्यक्ष श्री अमल कुमार के प्रयासों से बेगूसराय एयरपोर्ट को नया जीवन मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। गौरतलब है कि गत वर्ष युवा जदयू...

अमल कुमार - बीहट जीरोमाइल बरौनी में जदयू साथियों के साथ हुई चाय पर चर्चा

अमल कुमार - बीहट जीरोमाइल बरौनी में जदयू साथियों के साथ हुई चाय पर चर्चा

कोरोना लॉकडाउन खुलने के बाद आज लंबे समय बाद पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, युवा जदयू (दिल्ली प्रदेश) अमल कुमार ने युवा साथियों के साथ चाय पर चर्चा की...

अमल कुमार-हैप्पी होली  होली आपको एवं आपके परिवार को होली की रंगारंग शुभकामनाएं

अमल कुमार-हैप्पी होली होली आपको एवं आपके परिवार को होली की रंगारंग शुभकामनाएं

खुशियों, उमंगों और नवउल्लास का प्रतीक होली आप सभी के जीवन में नवरंगों का संचार करे और प्रेम के इस त्यौहार से सभी देशवासियों का जीवन मंगलमय ह...

अमल कुमार-महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव  शहीदी दिवस  के शहीदी दिवस पर शत शत नमन

अमल कुमार-महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव शहीदी दिवस के शहीदी दिवस पर शत शत नमन

भारत माता के वीर सपूत जिन्होंने अपना सर्वस्व भारत की स्वतंत्रता के लिए समर्पित कर अपने प्राण दिए थे, स्वतंत्रता के लिए वतन पर कुर्बान होने ...

अमल कुमार-बिहार दिवस की बिहार दिवस हार्दिक शुभकामनाएं

अमल कुमार-बिहार दिवस की बिहार दिवस हार्दिक शुभकामनाएं

आज बिहार अपना 106वां स्थापना दिवस मना रहा है। अंग्रेजी शासनकाल में बिहार बंगाल प्रांत का एक भाग था, जो 1912 में बंगाल प्रांत से अलग उड़ीसा रा...

अमल कुमार-महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं  महाशिवरात्र‍ि  आइये जानते हैं..महाशिवरात्र‍ि पर उपवास का धार्मिक महत्व

अमल कुमार-महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं महाशिवरात्र‍ि आइये जानते हैं..महाशिवरात्र‍ि पर उपवास का धार्मिक महत्व

कर्पूरगौरं करुणावतारं संसारसारं भुजगेन्द्रहारम्।सदा बसन्तं हृदयारबिन्दे भवं भवानीसहितं नमामि।।अथार्त वह जो गौर वर्ण लिए हुए हैं, जो साक्षात्...

अमल कुमार-नारी शक्ति को नमन  अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस  अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं

अमल कुमार-नारी शक्ति को नमन अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं

प्रति वर्ष 8 मार्च को हम अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाते हैं। इसके मूल में जाकर देखें तो पाएंगे कि कैसे महिलाओं ने अपने हितों के लिए लंबी लड़...

अमल कुमार - बेगूसराय के जिला अध्यक्ष से की गई शिष्टाचार मुलाकात

अमल कुमार - बेगूसराय के जिला अध्यक्ष से की गई शिष्टाचार मुलाकात

युवा जदयू दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अमल कुमार ने बेगूसराय के जिला अध्यक्ष गार्जियन श्री रूदल राय से शिष्टाचार मुलाकात की। फ़्रेंड्स मेडिकल पर की ...

अमल कुमार - विकास दिवस विशेष: प्रगतिशील समाज और विकसित बिहार..नीतीश कुमार के सपने हो रहे साकार

अमल कुमार - विकास दिवस विशेष: प्रगतिशील समाज और विकसित बिहार..नीतीश कुमार के सपने हो रहे साकार

बिहार के मुख्यमंत्री आदरणीय नीतीश कुमार जी का आज 70वां जन्मदिवस है, जिसे जदयू परिवार "विकास दिवस" के रूप में देश भर में मना रहा है। पार्टी क...

अमल कुमार - माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को 70वें जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

अमल कुमार - माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को 70वें जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

बिहार के विकास पुरुष एवं हम सभी के परम आदरणीय अभिभावक नीतीश कुमार जी इस वर्ष अपना 70वां जन्मदिवस मना रहे हैं, जिसे हम सभी जदयू सहयोगी "विकास...

अमल कुमार-महान योगी एवं परम ज्ञानी  संत रविदास जयंती  संत रविदास जी की जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन

अमल कुमार-महान योगी एवं परम ज्ञानी संत रविदास जयंती संत रविदास जी की जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन

हिन्दू कैलंडर के अनुसार माघ महीने की पूर्णिमा तिथि को काशी जन्में संत रविदास ने जन जन को भेदभाव रहित जीवन जीने का संदेश दिया था। "मन चंगा तो...

अमल कुमार - बेगुसराय में बंद पड़े एयरपोर्ट को अविलंब चालू कराने के लिए नागरिक उड्यन मंत्री को सौंपा ज्ञापन

अमल कुमार - बेगुसराय में बंद पड़े एयरपोर्ट को अविलंब चालू कराने के लिए नागरिक उड्यन मंत्री को सौंपा ज्ञापन

युवा जनता दल (यूनाइटेड) दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष श्री अमल कुमार ने मध्य बिहार स्थित बेगूसराय में बंद पड़े हवाई अड्डे (एयरपोर्ट) को अविलम्ब च...

अमल कुमार - अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक हुई झांसी में आयोजित

अमल कुमार - अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक हुई झांसी में आयोजित

अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक का आयोजन झांसी के इलाइट चौराहा स्थित लक्ष्मी गार्डन में किया गया। इस कार्...

अमल कुमार - अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा बैठक से पूर्व पटेल चौक पर किया माल्यार्पण

अमल कुमार - अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा बैठक से पूर्व पटेल चौक पर किया माल्यार्पण

अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक का आयोजन झांसी के सीपरी रोड स्थित लक्ष्मी गार्डन इलाइट में किया जा रहा है, ...

अमल कुमार-बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं  बसंत पंचमी   जानें बसंत पंचमी का धार्मिक एवं वैज्ञानिक महत्त्व

अमल कुमार-बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं बसंत पंचमी जानें बसंत पंचमी का धार्मिक एवं वैज्ञानिक महत्त्व

प्रत्येक वर्ष माघ मास के शुक्लपक्ष की पंचमी तिथि को विद्या की देवी सरस्वती का प्राकट्य दिवस मनाया जाता है, जिसे बसंत पंचमी के रूप में समस्त ...

अमल कुमार - बिहार में हुआ नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार, सभी मंत्रियों को जदयू दिल्ली प्रदेश की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं

अमल कुमार - बिहार में हुआ नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार, सभी मंत्रियों को जदयू दिल्ली प्रदेश की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं

बिहार में नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हो चुका है, जिसके लिए सभी जदयू साथियों को काफी समय से इंतजार था। शपथ ग्रहण समारोह के लिए राजभ...

अमल कुमार - जदयू दिल्ली कार्यालय में तमिलनाडु से आए सहयोगियों से की गई मुलाकात

अमल कुमार - जदयू दिल्ली कार्यालय में तमिलनाडु से आए सहयोगियों से की गई मुलाकात

जनता दल यूनाइटेड एक संगठित और मजबूत पार्टी के तौर पर धीरे धीरे अपनी पकड़ देशभर में मजबूत कर रहा है। इसी क्रम में दक्षिण भारत के तमिलनाडु से र...

अमल कुमार - जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने दिल्ली में सहयोगी कार्यकर्ताओं से शिष्टाचार भेंट की

अमल कुमार - जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने दिल्ली में सहयोगी कार्यकर्ताओं से शिष्टाचार भेंट की

जनता दल यूनाइटेड के अंतर्गत हाल ही में राष्ट्रीय अध्यक्ष का अहम पद संभालने वाले राष्ट्रीय कार्यकारिणी संगठन महासचिव रहे श्री रामचंद्र प्रसाद...

अमल कुमार-सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा   गणतंत्र दिवस  भारतीय लोकतंत्र के महोत्सव गणतंत्र दिवस की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं

अमल कुमार-सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा गणतंत्र दिवस भारतीय लोकतंत्र के महोत्सव गणतंत्र दिवस की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं

हमारा गणतंत्र दिवस भारत वर्ष के लिए स्वर्ण दिन माना जाता है, क्योंकि इस दिन हमारा भारत एक पूर्ण लोकतान्त्रिक गणराज्य बना था. इससे पूर्व हम आ...

अमल कुमार-महान क्रांतिकारी व आज़ाद हिन्द फ़ौज के संस्थापक  सुभाष चंद्र बोस जयंती  नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर हार्दिक अभिनंदन

अमल कुमार-महान क्रांतिकारी व आज़ाद हिन्द फ़ौज के संस्थापक सुभाष चंद्र बोस जयंती नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर हार्दिक अभिनंदन

"तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हे आजादी दूंगा" का नारा देकर भारत की आजादी की भावना को नई शक्ति, नया प्राण और दिशा देने वाले महान स्वतंत्रता सेनान...

अमल कुमार-गुरु गोबिंद सिंह जयंती की	 गुरु गोबिंद सिंह जयंती सभी देशवासियों को शुभकामनाएं

अमल कुमार-गुरु गोबिंद सिंह जयंती की गुरु गोबिंद सिंह जयंती सभी देशवासियों को शुभकामनाएं

आज हम सिखों के दसवें गुरु गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती मना रहे हैं। आप सभी देशवासियों को गुरु गोबिंद सिंह जयंती की लख लख बधाईयां। 22 दिसम्बर...

अमल कुमार-आप सभी को मकर संक्रांति  मकर संक्रांति  के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं

अमल कुमार-आप सभी को मकर संक्रांति मकर संक्रांति के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं

मकर संक्रांति, जिसे देश भर में विभिन्न विभिन्न नामों के साथ मनाया जाता है। उत्तर प्रदेश में जहां इस दिन को मकर संक्रांति या खिचड़ी संक्रांति ...

अमल कुमार - जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए सीनियर नेतृत्व और सहयोगीजनों को हार्दिक आभार

अमल कुमार - जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए सीनियर नेतृत्व और सहयोगीजनों को हार्दिक आभार

युवा जदयू दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष माननीय अमल कुमार का जन्मदिवस हर्षोल्लास से जनता दल यूनाइटेड पार्टी के जंतर मंतर स्थित कार्यालय में मनाया गया...

अमल कुमार-हैप्पी न्यू ईयर  नववर्ष आप सभी राष्ट्रवासियों के लिए नव वर्ष मंगलमय हो

अमल कुमार-हैप्पी न्यू ईयर नववर्ष आप सभी राष्ट्रवासियों के लिए नव वर्ष मंगलमय हो

स्वागत! जीवन के नवल वर्ष आओ, नूतन-निर्माण लिये, इस महा जागरण के युग में जाग्रत जीवन अभिमान लिये~ (कवि सोहनलाल द्विवेदी)नया साल, नयी उम्मीदें...

अमल कुमार - राज्यसभा सांसद एवं जदयू के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आरसीपी सिंह को मिली जन्मदिन की मंगल कामनाएं

अमल कुमार - राज्यसभा सांसद एवं जदयू के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आरसीपी सिंह को मिली जन्मदिन की मंगल कामनाएं

जनता दल यूनाइटेड के नव नियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद श्री रामचंद्र प्रसाद सिंह (आरसीपी सिंह) का आज जन्मदिन है, जिसके लिए उन्हे...

अमल कुमार - आदरणीय आरसीपी सिंह जी को जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत होने पर हार्दिक शुभकामनाएं

अमल कुमार - आदरणीय आरसीपी सिंह जी को जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत होने पर हार्दिक शुभकामनाएं

माननीय मुख्यमंत्री बिहार श्री नीतीश कुमार के सबसे भरोसेमंद सहयोगी और हम सभी जदयू साथियों के अभिभावक समान श्री आरसीपी सिंह (राज्यसभा सांसद, ज...

अमल कुमार-मैरी क्रिसमस  क्रिसमस डे  मानवता की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देने वाले प्रभु ईसा मसीह के जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

अमल कुमार-मैरी क्रिसमस क्रिसमस डे मानवता की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देने वाले प्रभु ईसा मसीह के जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

हर साल की समाप्ति से ठीक पांच दिन पहले यानि 25 दिसम्बर को साड़ी दुनिया क्रिसमस डे सेलिब्रेट करती है, लेकिन यहां यह जानना जरुरी हो जाता है कि ...

अमल कुमार-चौधरी चरण सिंह  चौधरी चरण सिंह की जयंती पे उन्हें सादर नमन

अमल कुमार-चौधरी चरण सिंह चौधरी चरण सिंह की जयंती पे उन्हें सादर नमन

चौधरी चरण सिंह का ऐसा मानना था की देश की समृद्धि का रास्ता गांवों के खेतों से होकर गुजरता हैं, उनका कहना था कि भ्रष्टाचार की कोई सीमा नहीं ह...

अमल कुमार-गुरुनानक जयंती की गुरुनानक जयंती  सभी देशवासियों को शुभकामनाएं

अमल कुमार-गुरुनानक जयंती की गुरुनानक जयंती सभी देशवासियों को शुभकामनाएं

गुरुनानक सिखों के प्रथम गुरु हैं | इन्हें नानक, नानक देव जी, बाबा नानक और नानकशाह जैसे कई नामो से सम्बोधित किया गया है | गुरुनानक देव जी के ...

More

अमल जी के अपडेट पाने के लिए सब्सक्राइब करें

जनता दल यूनाइटेड के झंडे तले दिल्ली क्षेत्र में जनता के लिए लगातार कार्य कर रहे अमल जी अपने कार्यों को अपने पोर्टल पर लगातार अपडेट करते रहते हैं. इनके कार्यों से जुड़ने के लिए और जानने के लिए नीचे दिया फॉर्म भरें.

© Amal Kumar & Navpravartak.com Terms  Privacy