Amal Kumar
  • Home
  • About
  • Updates
  • Join
  • जन सुनवाई

हाथ छूटा तो साथ छूटा – 1978 की पश्चिम बंगाल बाढ़ से जुडें अनुभव

  • By
  • Dr Dinesh kumar Mishra
  • December-14-2018

1978 में पश्चिम बंगाल में भीषण बाढ़ आई थी, जिसके बहुत से रिकॉर्ड अभी तक कायम हैं। इस बाढ़ के बाद मुझे बर्धमान और नदिया जिले में स्कूलों की डिजाइन और सुपरविजन के काम से वहां जाना पड़ता था।

पहली बार जब बर्धमान गया तब मुझे नोतुनहाट प्रखंड केएक गांव में मुझे मेरे स्थानीय संपर्क वाले लोग ले गए।  गांव का नाम तो अब मुझे याद नहीं है, पर गांव लगभग खाली था और गांव में एक बुजुर्गवार मीर साहब मिले। मैं ने उनसे उनका हाल-चाल पूछा और बाढ़ के समय उनके तथा उनके परिवार पर क्या गुजरी यह जानना चाहा।

मीर साहब ने जो बताया वह कुछ इस तरह था..

इस घर में मेरा और बच्चों सहित लंबा/चौड़ा परिवार रहता था। बाढ़ का पानी जब बढ़ने लगा तब परिवार का मेरे ऊपर दबाव पड़ा कि सुरक्षा के ख्याल से कहीं निकल लेते हैं, जबकि मेरा कहना था कि मैंने ऐसी बहुत सी बाढ़ देखी है, थोड़ी देर में सारा पानी उतर जाएगा, कहीं जाने की जरूरत नहीं है। मगर पानी था कि बढ़ता ही चला जा रहा था। आखिरकार मेरे ऊपर परिवार का दबाव बढ़ा और बाकी लोगों ने घर छोड़ कर चले जाने का फैसला किया, मगर मैंने जिद नहीं छोड़ी और यहीं बना रहा।
पानी कमबख्त कम होने का नाम ही नहीं ले रहा था। जब बढ़ता हुआ घुटने तक आ गया तब मुझे भी चिंता हुई कि अब जरूर कुछ गड़बड़ होने वाला है। सामने एक बेर का पेड़ था, जिसकी शाखें अंग्रेजी के Y के अक्षर की तरह थीं। मैं उस पर चढ़ गया और अपनी पीठ एक शाख पर टिकाई और दूसरी शाख पर अपने पैर टिका दिए।
पानी अभी भी बढ़ रहा था और उसी के साथ मेरी परेशानी भी बढ़ रही थी। कभी- कभी ख्याल आता था कि सब के साथ चला ही गया होता तो अच्छा था मगर अब सारे रास्ते बंद हो गए थे। मौत सामने खड़ी थी। इस बीच बाढ़ का पानी बेर के पेड़ की लटकती शाखों तक पहुंच चुका था और वह पानी के थपेड़ों के कारण इधर-उधर घूमने लगी थीं। उनके कांटे कभी मेरी पीठ, बांह और पैरों मे चुभने लगे थे। पानी में लगातार बने रहने के कारण खाल भी फूलने लगी थी। आप सोचिए कि मेरी क्या हालत हुई होगी? घर वाले मुझे बाढ़ में डूब कर मर गया मान चुके होंगे और वह किस हालत में होंगे, यह मैं सोच भी नहीं सकता था। रात होने को आई और मैं भूखा-प्यासा बेर के पेड़ पर कांटे चुभवा रहा था। सांपों का डर ऊपर से। कब तक इस तरह रहना पड़ेगा यह तय नहीं था। रात का आधा पहर ऐसे ही बीता।
इस बीच अचानक जिस शाख पर मेरी पीठ टिकी थी वह टूट गई और मैं पानी की धारा की दिशा में बह चला। बहते- बहते एक जगह बँसवारी में फंसा मगर वहाँ भी बांस का सहारा तो मिला, पर उसका दुख कम नहीं था। पानी का वेग बहुत था और वह बाँस को कई दिशाओं में ठेलता था और मैं उसी हिसाब से हर दिशा में पानी पर तैर रहा था।
जैसे-तैसे सुबह हुई उससे कुछ उम्मीद तो बंधी मगर दूर दूर तक कोई आदमी दिखाई नहीं पड़ता था। दोपहर बाद एक नाव दिखाई पड़ी तो जान में जान आई। खुशनसीबी मेरी थी कि नाव वाले ने भी मुझे देख लिया था तो पानी में से मुझे निकाल कर ले गए। बाढ़ के समय कभी परिवार का साथ मत छोड़िए। अगर उस समय हाथ छूटेगा तो जिंदगी भर के लिए साथ छूट सकता है।

मीर साहब बोलते जा रहे थे। उनका अपना दुख था, पर कभी-कभी उनके कहने के ढंग पर हँसी भी आती थी। अच्छा यही था कि उनका परिवार सलामत था और वह खुद भी ठीक-ठाक थे।

हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.

Related Tags

कोसी बाढ़(3) कोसी नदी(19) 1978 बाढ़(3) बाढ़ अनुभव(3) पश्चिम बंगाल बाढ़(3) डॉ दिनेश कुमार मिश्रा(3)

More

अमल कुमार-स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं  स्वतंत्रता दिवस  आज़ादी का उत्सव आप सभी देशवासियों के जीवन में मंगल लाये

अमल कुमार-स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं स्वतंत्रता दिवस आज़ादी का उत्सव आप सभी देशवासियों के जीवन में मंगल लाये

सुंदर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है.. जहां जाति-भाषा से बढ़कर बहती देश-प्रेम की धारा है.. निश्चल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा ह...

अमल कुमार - श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत होने पर हार्दिक शुभकामनाएं

अमल कुमार - श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत होने पर हार्दिक शुभकामनाएं

दिल्ली के जंतर मंतर स्थित जदयू राष्ट्रीय कार्यालय के सभागार में जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक का आयोजन किया गया। केंद्रीय इस्पात मंत्री ...

अमल कुमार - जनता दल यूनाइटेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक का आयोजन, नए राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्ति सहित अहम विषयों पर विस्तृत चर्चा

अमल कुमार - जनता दल यूनाइटेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक का आयोजन, नए राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्ति सहित अहम विषयों पर विस्तृत चर्चा

जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक आज दिल्ली के जंतर मंतर स्थित जदयू राष्ट्रीय कार्यालय के सभागार में आयोजित की गई। हालिया नियुक्त केंद्रीय इ...

अमल कुमार - युवा जदयू पूर्व अध्यक्ष के प्रयासों से बेगूसराय एयरपोर्ट को मिलेगा नया जीवन, उड्यन मंत्रालय ने शुरू की कवायत

अमल कुमार - युवा जदयू पूर्व अध्यक्ष के प्रयासों से बेगूसराय एयरपोर्ट को मिलेगा नया जीवन, उड्यन मंत्रालय ने शुरू की कवायत

युवा जदयू पूर्व अध्यक्ष श्री अमल कुमार के प्रयासों से बेगूसराय एयरपोर्ट को नया जीवन मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। गौरतलब है कि गत वर्ष युवा जदयू...

अमल कुमार-महान स्वतंत्रता सेनानी उद्यम सिंह	 सरदार उद्यम सिंह बलिदान दिवस के शहीदी दिवस पर शत शत नमन

अमल कुमार-महान स्वतंत्रता सेनानी उद्यम सिंह सरदार उद्यम सिंह बलिदान दिवस के शहीदी दिवस पर शत शत नमन

साहस, शौर्य और प्रतिबद्धता के पर्याय, महान क्रांतिकारी सरदार उद्यम सिंह जी को उनके बलिदान दिवस पर श्रद्धासुमन। माँ भारती की अस्मिता के रक्षा...

अमल कुमार-हिंदी साहित्य जगत के पितामह, उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद जी की जयंती  मुंशी प्रेमचंद जयंती  पर कोटि कोटि नमन

अमल कुमार-हिंदी साहित्य जगत के पितामह, उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद जी की जयंती मुंशी प्रेमचंद जयंती पर कोटि कोटि नमन

"विपत्ति से बढ़कर अनुभव सिखाने वाला कोई स्कुल आज तक नहीं खुला और न ही खुलेगा.."अपने कुशल लेखन से समाज में व्याप्त समस्याओं और कुरीतियों पर चो...

अमल कुमार-राष्ट्र निर्माता, प्रखर राजनेता और भारत के मिसाइल मैन  डॉ अब्दुल कलाम पुण्यतिथि  डॉ अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रृद्धांजलि

अमल कुमार-राष्ट्र निर्माता, प्रखर राजनेता और भारत के मिसाइल मैन डॉ अब्दुल कलाम पुण्यतिथि डॉ अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रृद्धांजलि

भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्य-तिथि के अवसर पर उनके यशस्वी कृतित्व, उनकी स्मृति को सादर प्रणाम अर्पित है. भारत के "म...

अमल कुमार-भाईचारे और एकता की मिसाल	 ईद-उल-अजहा  ईद-उल-अजहा की सभी देशवासियों को दिली मुबारकबाद

अमल कुमार-भाईचारे और एकता की मिसाल ईद-उल-अजहा ईद-उल-अजहा की सभी देशवासियों को दिली मुबारकबाद

चौतरफा खुशियां, मेले और चहल-पहल, यह सब भारत में त्योहारों की सबसे बड़ी पहचान है. हमारा देश त्योहारों का ही देश माना जाता है, जहां प्रत्येक धर...

अमल कुमार-वी पी सिंह जी पूर्व प्रधाममंत्री वीपी सिंह जयंती की जयंती पे उन्हें शत् शत् नमन

अमल कुमार-वी पी सिंह जी पूर्व प्रधाममंत्री वीपी सिंह जयंती की जयंती पे उन्हें शत् शत् नमन

देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री श्री विश्वनाथ प्रताप सिंह की जयंती पर शत-शत नमन। अपनी कर्मठता, ईमानदारी और सिद्धांतों के चलते ख्या...

अमल कुमार-भारतीय संस्कृति की अनमोल धरोहर है योग  अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

अमल कुमार-भारतीय संस्कृति की अनमोल धरोहर है योग अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

योग धर्म नहीं, विज्ञान है.. इसमें शरीर, मन और आत्मा को जोड़ने का विधान है..!!आप सभी को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं। योग भारतीय संस्...

अमल कुमार - बीहट जीरोमाइल बरौनी में जदयू साथियों के साथ हुई चाय पर चर्चा

अमल कुमार - बीहट जीरोमाइल बरौनी में जदयू साथियों के साथ हुई चाय पर चर्चा

कोरोना लॉकडाउन खुलने के बाद आज लंबे समय बाद पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, युवा जदयू (दिल्ली प्रदेश) अमल कुमार ने युवा साथियों के साथ चाय पर चर्चा की...

अमल कुमार-भाईचारे और एकता की मिसाल  ईद-उल-फितर  ईद-उल-फितर की सभी देशवासियों को दिली मुबारकबाद

अमल कुमार-भाईचारे और एकता की मिसाल ईद-उल-फितर ईद-उल-फितर की सभी देशवासियों को दिली मुबारकबाद

चौतरफा खुशियां, मेले और चहल-पहल, यह सब भारत में त्योहारों की सबसे बड़ी पहचान है. हमारा देश त्योहारों का ही देश माना जाता है, जहां प्रत्येक धर...

More

अमल जी के अपडेट पाने के लिए सब्सक्राइब करें

जनता दल यूनाइटेड के झंडे तले दिल्ली क्षेत्र में जनता के लिए लगातार कार्य कर रहे अमल जी अपने कार्यों को अपने पोर्टल पर लगातार अपडेट करते रहते हैं. इनके कार्यों से जुड़ने के लिए और जानने के लिए नीचे दिया फॉर्म भरें.

© Amal Kumar & Navpravartak.com Terms  Privacy