बाला साहेब देवरस ने अपनी शुरुआती शिक्षा नागपुर
से ही पूरी की और लॉ की डिग्री लेकर अनाथ विद्यार्थी बस्ती गृह में बच्चों को
पढ़ाने का काम शुरु किया। बाला साहेब
देवरस का परिवार नागपुर के इतवारी में ही रहता था और वहीं पास की व्यायामशाला में
घर के सभी बच्चे प्रतिदिन जाते थे।1925 में संघ की शुरुआत के
बाद देवरस भी शाखा में जाने लगे और बहुत ही कम समय में वह डाक्टर साहेब के नजदीक भी पहुंच गये।
नमस्कार, मैं अमल कुमार आपके क्षेत्र का प्रतिनिधि बोल रहा हूँ. मैं क्षेत्र की आम समस्याओं के समाधान के लिए आपके साथ मिल कर कार्य करने को तत्पर हूँ, चाहे वो हो क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, समानता, प्रशासन इत्यादि से जुड़े मुद्दे या कोई सुझाव जिसे आप साझा करना चाहें. आप मेरे जन सुनवाई पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन भेज सकते हैं. अपनी समस्या या सुझाव दर्ज़ करने के लिए क्लिक करें - जन सुनवाई.