बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को करीब 15 घंटे चली वोटों की गिनती के बाद एनडीए ने बढ़त बनाये हुए जीत हासील की. जीत की खुशी जाहीर करते हुए एनडीए के कार्यकर्ता एक दूसरे से मिलकर बधाई दे रहे, साथ ही आगे होने वाली बैठक के लिए भी तैयारी की जा रही है | इस दौरान जेडीयू के अध्यक्ष अमल कुमार और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार अन्य कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने पहुंचे और चुनावों में शानदार जीत और एनडीए पर भरोसा जताने के लिए मतदाताओं का आभार जताया।
कोरोना दौर में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम एनडीए से जुड़े सभी लोगों में ख़ुशी की लहर ले आया है , जीते हुए सभी प्रत्याशियों ने लोगों का धन्यवाद किया व अपने साथी लोगो के साथ मिल कर खुशी जाहीर की। इस जीत के बाद लोगो से किये गये वादे को पूरा करने की तैयारी शुरू कर दी जाएगी | इसके साथ ही बिहार में बड़े बदलाव के साथ बिहार की जनता के लिए रोजगार के क्षेत्र में बढ़त होने की उम्मीद है .
नमस्कार, मैं अमल कुमार आपके क्षेत्र का प्रतिनिधि बोल रहा हूँ. मैं क्षेत्र की आम समस्याओं के समाधान के लिए आपके साथ मिल कर कार्य करने को तत्पर हूँ, चाहे वो हो क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, समानता, प्रशासन इत्यादि से जुड़े मुद्दे या कोई सुझाव जिसे आप साझा करना चाहें. आप मेरे जन सुनवाई पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन भेज सकते हैं. अपनी समस्या या सुझाव दर्ज़ करने के लिए क्लिक करें - जन सुनवाई.