प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार की रात नौ बजे वैश्विक महामारी कोरोना के अंधकार के बीच देश के लोगों ने दीपों को प्रज्ज्वलित किया, इन ज्योतियों से निकला प्रकाश पूरे देश और विश्व को ज्ञान, आरोग्य और सुनहरे कल के अप्रतिम प्रकाश की ओर ले जाने की शक्ति प्रदान करेगा. इस प्रकाशमय एकजुटता से जो सकारात्मकता निकली है उससे आशा जताई जा रही है कि हमें इस संकट की घड़ी में घबराना नहीं हैं, बल्कि इस निराशा से आशा की ओर अग्रसर होना है. इस मौके पर जनता दल यूनाइटेड की युवा विंग से दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री अमल कुमार ने भी अपने पारिवारिक जनों के साथ दीपों की रोशनी करते हुए देश के प्रति सच्ची राष्ट्रीयता का परिचय दिया.
रविवार को नौ बजे से देश के 130 करोड़ भारतवासियों ने महाशक्ति का जागरण करते हुए देश को जाज्वल्य किया और विश्व भर में एकजुट राष्ट्र के तौर पर खुद को स्थापित करने में अपना अहम योगदान समर्पित किया, सभी देशवासियों ने बिजली सुविधा बंद करते हुए दीयों की पवित्र आभा से देश को जगमगा दिया. हम सभी को कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न हुए अंधकार से बाहर निकलते हुए अपनी आत्मशक्ति रूपी दिव्य जागृति से अपना साहस बनाये रखना है और विश्व के सामने एक उदाहरण रखना है कि यदि हम एकजुट होकर प्रयास करेंगे तो इस बीमारी पर विजय जरुर प्राप्त करेंगे.
प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर मात्र नौ मिनट के लिए ही सही, किंतु देश में दीपावली का वातावरण देखने को मिला, जिससे लोगों में नवऊर्जा और आत्मविश्वास की रोशनी का समावेश हुआ और पिछले लगभग पंद्रह दिनों से एकांत में रह रहे भारतवासियों के मध्य आशा और उम्मीद की किरण जगी. श्री अमल कुमार ने इस मौके पर कोरोना के खिलाफ लडाई में रात-दिन अथक कार्य कर रहे डॉक्टर, पुलिस प्रशासन, सफाई कर्मियों और अन्य सभी सहायकों को सलाम किया, जिनके निरंतर प्रयासों के कारण आम जनता सुरक्षित है.