बिहार विधानसभा चुनावों में बस अब कुछ ही समय शेष है, ऐसे में विपक्षी दलों की पुरजोर कोशिश है कि बिहार में सत्ता परिवर्तन कर दें लेकिन वास्तव में आंकड़े खुद ही बता रहे हैं कि बिहार में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की जगह कोई ओर ले ही नहीं सकता। जिस तरह नीतीश कुमार जी के कार्यकाल में बिहार में विकास की एक नई लहर आई है, शिक्षा, स्वास्थ्य, विभिन्न योजनाओं आदि के जरिए राज्य को प्रगति मिली है, वह साफ इशारा करती है कि बिहार में युगपुरुष की उपाधि के हकदार हमारे नेता जी ही हैं।
माननीय नीतीश कुमार जी ने जो भी वायदे चुनावों के दौरान जनता से किए उनमें वह हमेशा खरे उतरें हैं, वह बोलने में नहीं बलकी कर दिखाने में यकीन रखते हैं, इसलिए वह विवादों से कोसों दूर एक साफ-सुथरी छवि वाले नेता माने जाते हैं। उनकी सात निश्चय की योजना बेहद सफल रही और इस बार के चुनावों में भी जनता को सात निश्चय-टू की योजनाओं का पूरा पूरा लाभ मिलेगा। असरणीय नीतीश जी ने हाल ही में की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि युवा शक्ति, बिहार की प्रगति- इसके तहत हर जिले में मेगा स्किल सेंटर खोला जाएगा. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि हालांकि सबको सरकारी नौकरी देना संभव नहीं है. ऐसे में सरकार हर जिले में युवाओं को स्किल्ड बनाने के लिए मेगा स्किल सेंटर खोलेगी, जिसमें प्रशिक्षण दिया जाएगा. संस्थानों की गुणवत्ता बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा. स्किल को बढ़ावा देने के लिए आईटीआई और पॉलीटेक्निक की शाखाओं का विस्तार किया जाएगा. ऐसे में नीतीश सरकार के अतिरिक्त जनता विकास की आस ओर किससे लगा सकती है, बिहार में जदयू के विजय रथ को रोक पाना किसी दूसरी पार्टी के लिए बहुत मुश्किल कार्य लग रहा है।
