पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री आरसीपी सिंह ने आगामी बिहार विधानसभा चुनावों के मद्देनजर अपनी नई राजनीतिक पार्टी "आप सबकी आवाज" का गठन किया है। इस पार्टी का उद्देश्य जनता की आवाज़ को एक मंच पर लाना और उनके हितों की रक्षा करना है। पार्टी की नींव के साथ ही श्री सिंह ने आज राष्ट्रीय पदाधिकारियों की नियुक्ति हेतु एक ज्ञापन जारी किया, जिसमें प्रमुख पदों पर सम्मानित सदस्यों की तात्कालिक नियुक्ति की घोषणा की गई है।
कार्यालय आदेश के अनुसार, श्री अमल कुमार को दिल्ली प्रदेश से पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया गया है, जो पार्टी की रणनीतियों और संगठनात्मक कार्यों का नेतृत्व करेंगे। पार्टी के अन्य पदाधिकारियों की घोषणा भी इसी ज्ञापन में की गई है, जिसमें सभी को उनके योगदान के अनुसार महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं।
श्री सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा है कि "आप सबकी आवाज" पार्टी, आम जनता के हितों की बात करेगी और बिहार में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करेगी। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ मिलकर बिहार के सभी क्षेत्रों में पार्टी की पहुंच को बढ़ाया जाएगा, जिससे जनता के मुद्दों को प्रभावी ढंग से उठाया जा सके। पार्टी के गठन और राष्ट्रीय पदाधिकारियों की नियुक्ति से जुड़ी इस घोषणा ने बिहार की राजनीति में एक नई हलचल पैदा कर दी है, और आगामी चुनावों में "आप सबकी आवाज" एक प्रमुख ताकत के रूप में उभरेगी।