आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए युवा जदयू बेहद सक्रियता से पार्टी को विकसित करने की तैयारी कर रहा है. इसी कड़ी में संगठन के विस्तार को लेकर त्रिलोकपुरी ई ब्लॉक के अंतर्गत युवा जनता दल यूनाइटेड की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में संगठन विस्तार पर चर्चा के साथ साथ युवाओं की पार्टी में सक्रियता, जनता के साथ बेहतर संवाद स्थापित करने और आने वाले चुनावों के मद्देनजर अधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ वार्ता की गयी.
साथ ही बहुत से नए कार्यकर्ताओं ने पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की. बैठक में प्रमुख रूप से युवा जदयू दिल्ली अध्यक्ष श्री अमल कुमार जी, राष्ट्रीय कार्यालय सचिव सह दिल्ली प्रभारी श्री मिथिलेश प्रसाद जी, राष्ट्रीय कार्यालय सह सचिव श्री आशीष रंजन सिंह जी, युवा जदयू सचिव श्री एलके झा जी, युवा जदयू दिल्ली प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश जी सहित अन्य बहुत से मान्यगण एवं कार्यकर्ता सम्मिलित रहे.
जिस प्रकार बिहार के अंतर्गत माननीय नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में जदयू का परचम बुलंद रहा है और युवा वर्ग की उन्नति के लिए निरंतर नई योजनाओं का निर्माण वृहद् स्तर पर किया जा रहा है, ठीक उसी प्रकार युवा जदयू दिल्ली प्रदेश के अंतर्गत भी युवाओं को आगे लाने का अवसर देकर उन्हें संगठन द्वारा प्रोत्साहित किया जा रहा है, जिससे पार्टी निरंतर उन्नति कर सके.
नमस्कार, मैं अमल कुमार आपके क्षेत्र का प्रतिनिधि बोल रहा हूँ. मैं क्षेत्र की आम समस्याओं के समाधान के लिए आपके साथ मिल कर कार्य करने को तत्पर हूँ, चाहे वो हो क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, समानता, प्रशासन इत्यादि से जुड़े मुद्दे या कोई सुझाव जिसे आप साझा करना चाहें. आप मेरे जन सुनवाई पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन भेज सकते हैं. अपनी समस्या या सुझाव दर्ज़ करने के लिए क्लिक करें - जन सुनवाई.