7 जंतर मंतर स्थित जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय कार्यालय के अंतर्गत संजय अमर कॉलोनी जगत के निवासी धीरज यादव जी ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. राष्ट्रीय कार्यालय सचिव सह दिल्ली प्रभारी व युवा जदयू दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष माननीय अमल कुमार जी के हाथों धीरज यादव जी ने सदस्यता ग्रहण की. पार्टी को मजबूती देने हेतु नए सदस्यों को अवसर दिया जा रहा है, हाल ही में निहार विहार, नागलोई विधान सभा के अंतर्गत भी बहुत से नए पदाधिकारियों एवं युवा सदस्यों को पार्टी में शामिल किया जाना भी दिल्ली जदयू युवा विंग के लिए बड़ी सफलता रही. सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में युवा जदयू सचिव संजय पासवान, अभय सिंह जी, नवनीत कुमार जी मुख्य रूप से सम्मिलित रहे.
आने वाले चुनावों
में संगठन की भूमिका को सशक्त करने हेतु जनता दल यूनाइटेड की युवा विंग देश भर में
प्रदेश, जिला एवं यूथ स्तर पर सक्रिय होकर प्रयास कर रही है. प्रयासों की इसी अथक
श्रृंखला में युवा जदयू दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष माननीय अमल कुमार जी भी अनवरत
पार्टी को विस्तृत करने में अहम योगदान दे रहे हैं. जिसके अंतर्गत वें सभी सहयोगी
कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पार्टी में नए सदस्यों को सम्मिलित कर, जनता के मध्य प्रत्यक्ष संवाद स्थापित कर जन-समस्याओं को समझकर एवं उनके निराकरण की दिशा में संबंधित अधिकारियों
को अवगत करा न केवल युवा जदयू को संगठित एवं मजबूत कर रहे हैं, अपितु जनता के मध्य
पार्टी के आदर्शों को स्थापित करने में भी अहम भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं.
नमस्कार, मैं अमल कुमार आपके क्षेत्र का प्रतिनिधि बोल रहा हूँ. मैं क्षेत्र की आम समस्याओं के समाधान के लिए आपके साथ मिल कर कार्य करने को तत्पर हूँ, चाहे वो हो क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, समानता, प्रशासन इत्यादि से जुड़े मुद्दे या कोई सुझाव जिसे आप साझा करना चाहें. आप मेरे जन सुनवाई पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन भेज सकते हैं. अपनी समस्या या सुझाव दर्ज़ करने के लिए क्लिक करें - जन सुनवाई.