भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में कमी देखने को नहीं मिल रही है. देश में लगातार बढ़ते मामलों के बीच संक्रमित मरीजों की संख्या 4.25 लाख के पार पहुंच गई है, हालांकि राहत की बात ये है कि इनमें से कुल 2 लाख 37 हजार 196 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. आइसीएमआर के मुताबिक देश में 69 लाख 50 हजार 493 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है. वहीं राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को और 3 हजार लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई और इसके साथ ही दिल्ली में कोविड-19 के मामले 60 हजार के करीब पहुंच गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि शहर में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण से 2,175 लोग की मौत हुई है. यह लगातार तीसरा दिन है जब दिल्ली में तीन हजार या उससे ज्यादा कोविड-19 के नए मामले सामने आ रहे हैं.
दिल्ली में लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना मामलों को देखते हुए युवा जदयू राष्ट्रीय कार्यालय में पूरी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अधिकारियों की बैठक हुयी. इस बैठक में मुख्य रूप से युवा जदयू प्रदेश अध्यक्ष श्री अमल कुमार, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष कार्यालय प्रभारी श्री मिथलेश एवं राष्ट्रीय कार्यालय सह सचिव श्री आशीष रंजन सिंह ने भागीदारी की और दिल्ली में कोरोना को लेकर बढती अशांति के माहौल पर विस्तार से चर्चा की गयी. इस मुद्दें पर बात करते हुए सभी ने कहा कि इस महामारी को लेकर लोगों में ज्यादा से ज्यादा जागरूकता फैलाने की आवश्यकता है जिससे बीमारी का असे नहीं हो. साथ ही लोगों को यह समझाने की आवश्यकता है कि यदि जरुरत न हो तो बाहर न जाये, घर से न निकलें और कोरोना से घबराएं नहीं बल्कि सतकर्ता से काम लें.
गौरतलब है कि दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 63 लोग की मौत हुई है. संक्रमण से अभी तक कुल 2,175 लोग की मौत हुई है जबकि अभी तक कुल 59,746 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. कोरोना बुलेटिन के अनुसार, राज्य में फिलहाल 24,558 लोगों का संक्रमण का इलाज चल रहा है जबकि 33,013 लोग या तो इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं या शहर से बाहर जा चुके हैं. दिल्ली में अभी तक कुल 3,70,014 नमूनों की जांच की गई है, साथ ही शहर में 12,106 कोविड-19 मरीज अपने होम आइसोलेशन में खुद को स्वस्थ कर रहे हैं.
नमस्कार, मैं अमल कुमार आपके क्षेत्र का प्रतिनिधि बोल रहा हूँ. मैं क्षेत्र की आम समस्याओं के समाधान के लिए आपके साथ मिल कर कार्य करने को तत्पर हूँ, चाहे वो हो क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, समानता, प्रशासन इत्यादि से जुड़े मुद्दे या कोई सुझाव जिसे आप साझा करना चाहें. आप मेरे जन सुनवाई पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन भेज सकते हैं. अपनी समस्या या सुझाव दर्ज़ करने के लिए क्लिक करें - जन सुनवाई.