नागालैंड विधानसभा में जदयू को एक सीट पर मिली सफलता के बाद युवा जदयू दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष श्री अमल कुमार जी ने पार्टी के नेतृत्त्व को शुभकामनाएं अर्पित की. साथ ही उन्होंने इसे युवा जदयू नेताओं में नए जोश का संचार बताते हुए पार्टी की सफलता पर बधाई दी. विधानसभा चुनाव में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले आफाक अहमद, पार्टी के राष्ट्रीय संगठन प्रभारी आरसीपी सिंह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस सफलता के लिए बधाई देते हुए अमल जी ने कहा कि जदयू देश भर में संगठन को मजबूत कर रही है और आगामी चुनावों में जदयू की सफलता तय है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ईमानदारी एवं विकसित पुरुष वाली छवि की प्रशंसा भी उन्होंने की और कहा कि नीतीश जी की नीतिगत कार्यकुशलता का कोई जवाब नहीं है, पुरा देश इसके लिए उनका लोहा मानता है, अब जदयू की चुनावी सफलता से यह साबित भी होने लगा है. शराबबंदी जैसा निर्णय लेकर मुख्यमंत्री नीतीश जी ने साबित किया है कि वह आम व्यक्ति की तकलीफों को केवल समझते ही नहीं, बल्कि उन्हें दूर करने का हौसला भी रखते हैं.
युवा दिल्ली जदयू प्रदेश संगठन के बारे में चर्चा करते हुए अमल जी ने कहा कि जदयू युवा संगठन विस्तार को लेकर बेहद उत्साहित है और पूरी तरह सक्रिय भी बना हुआ है, निकट भविष्य में दिल्ली में जदयू की सरकार भी होगी. दिल्ली में अधिकतर सरकारों ने पूर्वांचलियों के साथ विश्वासघात किया है, जहां चुनाव से पहले उन्हें बरगलाया जाता है और बाद में उन्हें अनदेखा कर दिया जाता है. जल्द ही जदयू राजधानी के विभिन्न इलाकों में लोगो की समस्याओं को लेकर आन्दोलन शुरू करेगी.
नमस्कार, मैं अमल कुमार आपके क्षेत्र का प्रतिनिधि बोल रहा हूँ. मैं क्षेत्र की आम समस्याओं के समाधान के लिए आपके साथ मिल कर कार्य करने को तत्पर हूँ, चाहे वो हो क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, समानता, प्रशासन इत्यादि से जुड़े मुद्दे या कोई सुझाव जिसे आप साझा करना चाहें. आप मेरे जन सुनवाई पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन भेज सकते हैं. अपनी समस्या या सुझाव दर्ज़ करने के लिए क्लिक करें - जन सुनवाई.