कोरोना लॉकडाउन के चलते भारत में विभिन्न राज्यों में फंसे हुए बिहारवासियों के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राहत सामग्री का वितरण करवाना आरम्भ करवाया है, जिसके तहत सभी प्रमुख राज्यों में विभिन्न पदाधिकारियों और अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वें अपने अपने क्षेत्रों में फंसे हुए मजदूरों की सहायता करें और राहत सामग्री उन तक पहुंचाए.
इसी कड़ी में दिल्ली प्रदेश के अंतर्गत विभिन्न इलाकों में लगातार युवा जदयू कार्यकर्ताओं द्वारा मजबूर और परेशान लोगों को खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है. माननीय मुख्यमंत्री जी और युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार के दिशा-निर्देशन में स्वयं युवा जदयू दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अमल कुमार अपने निरीक्षण में राहत सामग्री का वितरण करवा रहे हैं, जिसमें राष्ट्रीय कार्यालय सह सचिव आशीष रंजन, अजय कुमार राष्ट्रीय सचिव युवा जदयू, दिवाकर जी दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष, अजय जी दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष, ओमप्रकाश जी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व सचिव दिल्ली प्रदेश युवा जदयू एल० के० झा, विधानसभा अध्यक्ष रणधीर सिंह, डॉ, नरेंद्र, मनोरंजन जी, अजय कुमार सिंह, कमलेश कुमार, दीपक कुमार, रमेश पटेल, उमेश कुमार सहित अन्य सभी कार्यकर्त्तागण सम्मिलित हैं. हाल ही में दिल्ली के वजीरपुर में भी युवा जदयू दिल्ली सचिव कुमुद पटेल और नयी दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष संतोष पटेल द्वारा लोगों को राहत सामग्री वितरित की गयी.